संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे से बातचीत चल रही है.एकनाथ हमारे करीबी साथी है. बातचीत के बाद हल निकल जाएगा. आज सुबह भी शिंदे से एक घंटे बात हुई है, विधायकों से भी बात हुई है. सभी शिवसेना में है, शिवसेना में ही रहेंगे. एकनाथ शिंदे सच्चे शिव सैनिक हैं वो वापस लौटेंगे.
